पहले चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने की थी यहां सभाएं,मोदी 40 साल में हिंडौन
आने वाले तिसरे प्रधानमंत्री है
राजस्थान में मोदी ने चार जनसभाएं की थीं
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजस्तान मै दौरे करगे ,फिर वेह यहाँ हिंडौन ,
सीकर और बीकानेर में चुनाव जनसभा करगे ,जी हा मोदी तिसरे प्रधानमंत्री रहेगे जो 40
साल बाद हिंडौन की धरती पर पैर रखगे ,इससे पहले चरण सिंह और फिर इंदिरा गाँधी
आय थे ,
लोगों को पीले चावल देकर सभा में आने के लिए के लीए कहा :
जी हा हिंडौन में मोदी भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया के समर्थन के लिए जनसभा
करगे ,मोदी का हेलिपैड हिंडौन से डेढ़ किमी दूर हरिनगर में बनाया गया है जी हा खास
बात ये है की यहाँ लोगो को जनसभा में आने के लिए पीले चावल देकर आने को खा है ,
दूसरे चरण में 12 सीटें, 6 मई को मतदान:
मोदी ने बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए जयपुर में चुनावी सभा को सोबोधित
किया था ,पहले चरण में मोदी ने राजस्तान में 4 चुनाव अभियान किये थे ,और
पहले चरण में 13 सीटो का मतदान हो चुका है और अब 6 मई को 12 सीटो
के लिए मतदान होगा ,|
No comments:
Post a Comment