Saturday, 25 May 2019

9 साल बाद रोहित शेट्टी की फिल्म में कटरीना संग नज़र आएंगे अक्षय कुमार


AJ NEWS




रोहित शेट्टी अब अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की तैयारी कर रहें हैं।अक्षय के साथ रोहित

बड़े पर्दे पर 'सूर्यवंशी' नाम की फिल्म रिलीज करने  जा रहे है ,इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड

रोल करते हुए नजर आयगे ,हीरोइन की बात करे तो इसमें कटरीना कैफ नजर आयगी ,

कटरीना कैफ भी लीड हीरोइन का रोल निभायगी ,रोहित शेटी ने कटरीना के लीड रोले की

जह भी बताई है ,

 

एक इंटरव्यू ने कटरीना कैफ ने कहा की वो इस फिल्म को लेकर काफी उत्वाली है कटरीना

ने कहा की में सोच रही हु की अक्षय के साथ कंफर्टेबल  होना शायद इतना असान नही होगा क्यों

की हम पुरे 9 साल बाद कोई फिल्म में एक साथ काम करगे और 9 साल कोई कम नही होते,

परन्तु जेसे ही मुझे एक्शन की आवाज़ सुनाई दी में  कंफर्टेबल हो गई , कटरीना ने कहा की

अक्षय और मेरा बीच अभी भी वही केमिस्ट्री है जो पहले हुआ करती थी ,अक्षय एक बहुत

ही कमाल के एक्टर है उनके साथ ,मुझे सेट पर काफी मजा आत्ता  है हम काफी एन्जॉय भी

करते है |

 

AJ NEWS


कटरीना ने कहा की हमारी पहली 3 फिल्म जिनके नाम  सिंह इज़ किंग, नमस्ते लंदन और

वेलकम थी जो की काफी हद तक हिट गई थी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad