Tuesday, 7 May 2019

इन 11 दिग्बाज खिलाडियों के साथ चेन्नई का काम तमाम करने उतरेगी 'रोहित ब्रिगेड', ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग XI!

पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई और मुंबई के बीच आज भारतीय T20 लीग में खेला जाएगा।

दोनों टीमों ने अब तक तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी

मजबूत होने की उम्मीद है। आइए इस एपिसोड के बारे में जानते हैं रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में..

 

AJ NEWS


ओपनर्स :

 जी हा मुंबई के बलैबाज पावरप्ले में सबसे जादा रन बनाने में माहिर है ,मुंबई इंडियन्स की ओपनर्स काफी अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और डी  काक ने दोनों अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं।पिछले मैच में अद्श्तक बनया था ,पिछले 2 मैच चेन्नई  मुंबई से हार चुकी है



AJ NEWS

मिडिल आर्डर :

एविन लुईस जो की उनको इस बार ज्यदा मोका नही मिला क्योकि उनका कोई  इस सीजन खास प्रदशन नही रहा है ,पर इस मैच में कही 3 या 4 नॉ पर आ सकते है ,इसके बादसूर्यकुमार यादव और पोलार्ड पर मिडिल आर्डर की जिमेदारी होगी पिछले मैच में सुर्येकुमारयादव ने अच्छी  पारी खेली थी और अपनी टीम को जिताया  था

AJ NEWS


ऑलराउंडर :

जी हा ऑलराउंडर की बात करें तो दोनों ही टीमों के पास बड़े खिलाड़ी हैं। मुंबई के पास पंड्या ब्रदर्स हैं, तो चेन्नई के पास ब्रावो और रविन्द्र जडेजा जैसे बलैबाज है तो  यह मैच बहुत ही रोमाचक होने वाला है

AJ NEWS

गेदबाज :

केकेआर के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मैकलेनघन और लसिथ मलिंगा जैसे तेज गेंदबाज हैं। राहुल चाहर भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad